मुख्य समाचार
सागोबांध में रामलीला मंचन का भव्य शुभारंभ, नारद मोह लीला का मंचन हुआ।

म्योरपुर / रविकांत गुप्ता – दिनेश चौधरी/ सोन प्रभात
म्योरपुर विकासखंड के सागोबांध गांव में श्री राम जानकी समिति के तत्वाधान में भव्य रामलीला मंचन का आरंभ किया गया।

रामलीला मंचन के पहले दिन नारद मोह की लीला का मंचन किया गया। इस दौरान भगवान विष्णु, लक्ष्मी मां की आरती उतारी गई।

सैकड़ों दर्शक श्रद्धालु आई दौरान मौजूद रहे। जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान कूडपान श्री अशोक यादव, अध्यक्ष श्री लालबाबू, उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, संरक्षक गोपाल प्रसाद, श्याम नारायण, डायरेक्टर रंगनाथ साथ सभी पदाधिकारी और ग्रामवासी मौजूद रहे।