३१ किलो १२० ग्राम नाजायज गांजा के साथ टैम्पो सहित तीन गिरफ्तार।
सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के रायपुर थाना पुलिस ने दिनांक26/10/2023 सायं काल नंदना पोखरा के समीप एक टैम्पो से दो बोरियों में31.720किग्रा गांजा के साथ मय टैम्पो तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बतादें कि गांजा तस्करी का धंधा काफी अरसे से अनवरत जारी है।इस धंधे में अच्छे लोग सामिल हैं। प्रतिदिन किसी न किसी रास्ते से जाता है।इसकी बाकायदा सेटिंग भी है। बृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर बृजेश कुमार पाण्डेय ने नंदना पोखरा के समीप एक टैम्पो को रोककर एक दो बोरियों में 31.120 किग्रा गांजा बरामद कर टैम्पो सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए लोगों में सुनिल कुमार जायसवाल पुत्र राजकुमार ग्राम पड़री थाना रायपुर, जवाहिर हरिजन पुत्र स्व कान्ता निवासी सैना थाना पन्नूगंज, इमरान अली पुत्र स्व असगर अली निवासी रामगढ़ थाना पन्नूगंज सोनभद्र को मुकदमा नम्बर 93/2023 धारा 8/20 ndps act में जेल भेज दिया गया है। टैम्पो को सीज कर दिया गया है।