मुख्य समाचार
महावीर सरस्वती शिशु मंदिर दुद्धी में आचार्य परीक्षा हुआ संपन्न।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
चयनित आचार्यों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण ग्राम भारती धम्मौर में 8 जून से 17 जून तक दुद्धी सोनभद्र महावीर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दुद्धी में भाउराव देवरस शिक्षा समिति सोनभद्र के तत्वाधान में जनपद सोनभद्र में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर दुद्धी में आचार्यो चयन परीक्षा सम्पन्न हुई परीक्षा में नवीन आचार्य/आचार्या
के रूप में 12 नवीन आचार्यों को चयनित किया गया।

दुद्धी के लिए 2, विण्ढमगंज के लिए 4 ,कुदरी के लिए 2 , कोन के लिए 2, म्योरपुर के लिए 2,सभी चयनित अध्यापक को 10 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए ग्राम भारती धम्मौर अमेठी में 8 जून 2023 से 17 जून 2023 तक जाना सुनिश्चित किया गया।