51 कुंडीय यज्ञ एवम श्री राम कथा में उमड़ने लगी भक्तों की भीड़।
बैढन / सिंगरौली / सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात
बैढन स्थित एन सी एल ग्राउंड में आयोजित आध्यात्मिक चेतना एवम विश्व कल्याण के हित नौ दिवसीय 51 कुंडीय महा यज्ञ एवम श्री राम कथा का दैनिक वाचन देश के महान संतों किया जा रहा है,श्री मदन गोपाल जी महाराज जो की इस आयोजन के संयोजक भी है ने बताया 51 कुंड में 51 पुरोहित द्वारा प्रतिदिन सुबह 08 बजे से दोपहर एक बजे तक पूजन एवम हवन कार्य आयोजित हो रहा है, और दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक श्री राम कथा के वाचक और संत हिमाचल प्रदेश से पधारे श्री श्री 1008 महंत मोहन दास रामायणी एवम अन्न पूर्णा धाम से पधारे मानस मर्मज्ञ के मुखार बिंद से किया जा रहा है, दिनांक तीन नवंबर को विशाल भंडारे एवम महा प्रसाद वितरण हेतु सभी भक्त जन आमंत्रित है।
विशाल यज्ञ स्थल पर भक्तो के लिए हर सुविधा उपलब्ध है!! आयोजन के अध्यक्ष डॉ ओ पी राय के अनुसार इस आध्यात्मिक आयोजन में सभी भक्त जनों ने तन मन धन से सहयोग किया है, साथ ही इस धर्म स्थल पर पहुंचकर राम कथा का पुण्य लाभ उठा रहे है।