विद्यालय निर्माण में मानक की मनमानी, घटिया सामग्री से बन रहा भवन,ग्रामीणों में आक्रोश।

बभनी / सोनभद्र / लल्लन प्रसाद / सोन प्रभात
बभनी विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय धनखोर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। पीडब्ल्यूडी को ठेका दिया गया है, जिसके ठेकेदार का नाम नवीन दुबे बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है, कि बालू, ईंट से लेकर लगभग सभी सामग्री में मानक की अनदेखी ग्रामीणों के आक्रोश का सबब बना हुआ है।

इस निर्माण कार्य में उच्च अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है। प्राथमिक विद्यालय धनखोर में मानक के अनुरूप विद्यालय निर्माण सामग्रियां नहीं है, यहां तक विद्यालय का फाउंडेशन दो माह पहले हो चुका है जो कि मानक के अनुरूप नहीं है, फाउंडेशन कंक्रीट सहित सरिया में पिलर देने का प्रावधान है। जबकि फाउंडेशन साधारण बालू पत्थर से तैयार किया गया है, जो अभी से ही टूट रहा है।

वहीं ईट एक नंबर का लगना चाहिए पर वहां पर तीन नंबर का ईट गिराया गया है। चुनाई के लिए बालू एक नंबर का प्रावधान है वहां पर मटियार बालू लगाया जा रहा है। इस तरह मानक की अनदेखी और मनमानी कार्यों से ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया, ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को सही से कराते हुए जांच की मांग की है।
