सोनप्रभात लाइव

किन्नर किरण मिश्रा की 30सितम्बर को हुई मौत

सोनभद्र-जिले के पिपरी थाना के अंतगर्त 18 सितम्बर की रात मलिन बस्ती वार्ड नंबर 1 पिपरी में किन्नर किरण मिश्रा के घर पर अज्ञात बदमाशों में द्वारा घर में घुसकर लूटपाट करने के दौरान विरोध करने पर अपराधियों द्वारा किन्नर किरण मिश्रा को गंभीर रूप से मारपीट कर बेहोश करके करीब सात लाख रुपए की सोने चांदी की आभूषण लूट लिया गया था पुलिस द्वारा इस लूट कांड का गहनता से पता राशि सुराग राशि करते हुई घटना का खुलासा करते हुए घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी करते हुए इनके द्वारा लूट हुए समस्त सोने चांदी के आभूषण बरामद किया गया घटना में शामिल भयुक्त गण जमील अंसारी उर्फ धर्मेंद्र पुत्र सलीम अंसारी निवासी मलिन बस्ती वार्ड नंबर 1 पिपरी उत्कर्ष अंसारी उर्फ गोपू पुत्र आजाद अहमद अंसारी निवासी मलिन बस्ती वार्ड नंबर एक पिपरी शिव नायर पुत्र स्वर्गीय बजरंगी नायर निवासी मलिन बस्ती वार्ड नंबर 1 पिपरी वर्तमान समय में लूट कांड की घटना में जिला कारागार गुरमा सोनभद्र में निरूद्ध चल रहे हैं उपरोक्त घटना में शामिल गैंग लीडर जमील अंसारी उर्फ धर्मेंद्र गैंग के सक्रिय सदस्य उत्कर्ष अंसारी उर्फ गोपू एवं शिवा नायर के विरुद्ध श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट सोनभद्र द्वारा गैंग चार्ट अनुमोदित करने के पश्चात इनके विरुद्ध थाना पिपरी में मुकदमा अपराध संख्या 143/ 2023 धारा 3 (1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।