इस साल नहीं दिखाई देगी चुर्क में पटाखे की दुकान।

चुर्क/ सोनभद्र -संजय सिंह/ सोन प्रभात
सोनभद्र। इस वर्ष जिला प्रशासन के आदेशानुसार चुर्क नगर पंचायत के अन्तर्गत चुर्क बाजार में कही भी पटाखे की दुकान नही लगाई जा सकेगी इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा एलाउंस भी कर दिया गया है।

प्रशासन ने एलाउंस कर बताया कि इस वर्ष पटाखो की दुकान राबर्ट्सगंज नगर के हाइडिल मैदान में लगेंगी वह भी केवल पटाखे बेचने हेतु जो भी दुकानदार लाइसेंस लिए रहेंगे वहीं दुकानदार हाइडिल मैदान में पटाखे की दुकान लगा सकते है बिना परमिट पटाखे बेचते पाऐ जाने पर दुकानदार के उपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जायेगा एवं दुकानदार को जेल भेजा जाएगा चुर्क चौकी प्रभारी अजय श्रीवास्तव ने फोन काल पर बताया कि इस वर्ष चुर्क बाजार में कही भी पटाखे की दुकान नही लगाई जा सकती इस वर्ष सभी लाइसेंस धारक पटाखे बेचने वाले एक जगह हाइडिल मैदान राबर्ट्सगंज नगर में पटाखे की दुकान लगाएंगे।