gtag('config', 'UA-178504858-1'); Big News:- सोनभद्र पुरानी पेंशन बहाली के लिए हड़ताल के लिये कर्मचारियों ने भरा सहमति पत्र, अब आर पार की लड़ाई के मूड मे सभी विभागों के कर्मचारी। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

Big News:- सोनभद्र पुरानी पेंशन बहाली के लिए हड़ताल के लिये कर्मचारियों ने भरा सहमति पत्र, अब आर पार की लड़ाई के मूड मे सभी विभागों के कर्मचारी।

Sonbhadra / Old Pension News

सोनभद्र। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच (NJCA) के आवाहन पर आज गुरुवार को दूसरे दिन भी जनपद के कर्मचारी शिक्षकों ने हड़ताल के संबंध में अपनी सहमति प्रदान करने हेतु वोटिंग किया।

जनपद के समस्त केंद्रीय कर्मचारी, राज्य कर्मचारी एवं शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए संभावित हड़ताल के संबंध में अपनी सहमति प्रदान की है।

जनपद के विभिन्न विभागों में सहमति पत्र भरने से वंचित कर्मचारी औरशिक्षकों द्वारा आज अपने सहमति पत्र पूरे जोश से भरे गए ।
परिषद के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी कहा कि सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में निर्णय न लिए जाने से सभी विभागो के कर्मचारी और शिक्षकों में जबरदस्त नाराजगी है और जनवरी में संभावित हड़ताल के लिए प्रतिबद्ध हैं। दो दिन में 675 कर्मचारी तथा 2218 शिक्षको ने हड़ताल हेतु अपनी अपनी सहमति पत्र दिया है।

सभी विभागो के कर्मचारी साथियों ने कहा कि सरकार हमारा बुढ़ापा खराब करना चाहती है संवेदनशील सरकार के खिलाफ आंदोलन के अलावा अब अन्य कोई विकल्प नहीं बचा है। सरकार शीघ्र निर्णय लेकर हड़ताल जैसे अप्रिय निर्णय को टाल सकती है।

आज जनपद के विभिन्न कार्यालय में परिषद के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी परिषद के मंत्री मु.सलाहुद्दीन उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा उ.प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय, महामंत्री रविन्द्र चौधरी, संरक्षक जय प्रकाश राय हुकुमचंद्र, पंकज पांडेय आदि ने विभिन्न विभागों का दौरा किया और कर्मचारी शिक्षकों का पूरे मनोयोग से उत्साहवर्धन किया।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close