नवरात्रि त्यौहार साइबर क्राइम अपराध सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस क्षेत्राधिकारी घोरावल नें बैंकों में चलाया चेकिंग अभियान।

सोनभद्र – सोन प्रभात
सोनभद्र जनपद अन्तर्गत शारदीय नवरात्रि एवं निरंतर चल रहे त्यौहार की दृष्टिगत आज सप्ताह के पहले दिन क्षेत्राधिकारी घोरावल आशीष कुमार द्वारा थाना शाहगंज एवं थाना घोरावल के प्रमुख बैंकों एसबीआई ,इंडियन बैंक, यूको बैंक, एचडीएफसी , आर्यावर्त बैंक व थाना शाहगंज बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा का आज का भ्रमण किया गया।

भ्रमण के दौरान बैंक में उपस्थित आमजन को साइबर क्राइम और आर्थिक अपराधों के संबंध में दलित त्वरित रूप से जागरूक किया गया ।उन्हें बताया गया कि अपने मोबाइल में आने वाले तमाम अनावश्यक मैसेज एवं उनके लिंक पर बिना जानकारी के लिंक ना करें तथा ओटीपी, पैन कार्ड,आधार कार्ड आदि की सूचना बिना जान पहचान वाले व्यक्ति को ना दें बैंक । बैंक में उपस्थित वाहन स्वामियों से मोटरसाइकिल लाक करने की नसीहत सुरक्षा के मद्देनजर दी ।
