मुख्य समाचार
जमीन संबंधी विवाद में जातिसूचक गाली देना पड़ा भारी।

- धारा 504 506 भारतीय दंड विधान 3( 2) वीं ए 3 (1) एचसीएसटी में मामला पंजीकृत कर वांछित अभियुक्तों की सरगर्मी से पुलिस द्वारा तलाश शुरू की।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत शिकायतकर्ता बाबूलाल पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम बीडर दुद्धी सोनभद्र कें जमीन संबंधी विवाद के तहरीर पर अभियुक्त हुकुमचंद पुत्र नाहर, सूरज पुत्र हुकुमचंद, नीरज पुत्र हुकुमचंद समस्त निवासी ग्राम विडर दुद्धी सोनभद्र को जमीन संबंधी जोत -कोड़ विवाद व जानमाल की धमकी पर धारा 504, 506 भारतीय दंड विधान 3 (2)va 3 (1)द 3(1)ध एचसीएसटी के तहत मामला पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों के खिलाफ सरगर्मी से तलाश कोतवाली दुद्धी पुलिस द्वारा की जा रही है।