“भारत जोड़ो ” यात्रा के जिला समन्वयक बने ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ।

- जन जन तक पहुंचाएंगे संदेश – ज्ञानू
विंध्य नगर / सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी / सोन प्रभात
कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन फिर भोपाल में प्रदेश परिवहन प्रकोष्ठ के जोरदार कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाने में जिला इकाई सिंगरौली के कांग्रेस जनों ने अपने विशेष सक्रिय योगदान से प्रदेश संगठन में एक खास मुकाम हासिल किया है,यही कारण है प्रदेश नेतृत्व द्वारा यहां के जमीनी कार्यकर्ताओं को भी सम्मान जनक पद देकर नवाजा जाता है!! इसी उद्देश्य के तहत कांग्रेस के जिला महामंत्री एवम परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानू सिंह को प्रदेश नेतृत्व द्वारा “भारत जोड़ो” यात्रा का जिला समन्वयक की महत्व पूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

इससे पूर्व भी ज्ञानू जी ने सोनभद्र जिले के ओबरा विधान सभा चुनाव क्षेत्र के चुनाव प्रभारी तथा उत्तर प्रदेश के ही हाथरस जिले का DRO के पद पर जिम्मेदारी निभा चुके है!! राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह तथा कमलनाथ जी का आभार जताते हुए ज्ञानू जी ने कहा मैं अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभाऊंगा तथा जन जन तक यात्रा का संदेश पहचाऊंगा!! स्थानीय कांग्रेस जनों ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है!!