Sonabhadra-अलग अलग सड़क दुर्घटना में 24 घण्टे में तीन लोंगो की मौत,2 अन्य घायल
सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र-जिले में अलग अलग सड़क दुर्घटना में बाइक सवार सहित तीन की मौत हो गई, जिसमे दो लोंगो की शिनाख्त हो गई जबकि एक अन्य की शिनाख्त नही हो पाई
पहली घटना-रॉबर्ट्सगंज चौकी क्षेत्र के बाइक सवार की शीतला चौक पर अज्ञात वाहन से टकराने से गंभीर चोट लग गई जिसे पुलिस चौकी प्रभारी के मदद से जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया है व्यक्ति की पहचान आधार कार्ड के आधार पर गुड्डू पुत्र गंगाराम निवासी ककरद थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 19 वर्ष के रूप में हुई है परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
दूसरी घटना- पन्नुगंज थाना क्षेत्र के बेलखुरी मोड के समीप महेवा गांव के पास बाइक सवार पिता पुत्र सहित तीन व्यक्ति को कुचलते हुए अज्ञात वाहन फरार हो गया मिली जानकारी के अनुसार राजू भारती पुत्र रामनाथ भारती निवासी मारकुंडी गुर्मा उम्र 28 वर्ष राजू के पुत्र विशाल पुत्र राजू भारती उम्र 5 वर्ष,साथ में अभिषेक पुत्र श्रीवास्तव भारती उम्र 20 वर्ष निवासी अदलगंज थाना चोपन रिश्तेदारी में एक ही बाइक से चकरघट्टा थाना क्षेत्र
अंतर्गत मझिगाई गए हुए थे वापस दोपहर 2:30 बजे घर आते समय महेवा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मारते हुए फरार हो गया जिससे राजू की मौके पर मौत हो गई राजू के छोटे मासूम पुत्र बिशाल व साथ में गए बिसेख घायल हो गए जिससे पन्नुगंज पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पन्नुगंज पुलिस द्वारा ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस द्वारा दोनों घायलों को सीएचसी चतरा लाया गया जहां इलाज के बाद दोनों को छुट्टी दे दिया गया पन्नुगंज पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद अग्रिम कार्रवाई की जा रही है
तीसरी घटना-घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खरुआव ब्लॉक के पास रविवार की रात सड़क हादसे में एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवाया , शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। क्राइम इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि रविवार की देर शाम की घटना है। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचा गया। बताया कि ग्राम खरूआव ब्लाक के पास सड़क दुर्घटना मे लगभग 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई है। उसे किसी वाहन ने धक्का मार दिया है। शव की शिनाख्त करवाने की कोशिश की गई लेकिन नहीं हो सकी। जिसे मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया।