gtag('config', 'UA-178504858-1'); Sonabhadra-बाल तस्करी,बाल व बाल भिक्षा वृत्ति रोकथाम हेतु बनाया गया कार्ययोजना - सोन प्रभात लाइव
अन्यआस-पासक्राइममुख्य समाचार

Sonabhadra-बाल तस्करी,बाल व बाल भिक्षा वृत्ति रोकथाम हेतु बनाया गया कार्ययोजना

सोनप्रभात लाइव

Sonabhadra-बाल तस्करी और बाल भिक्षा वृत्ति रोकथाम हेतु बाल कल्याण समिति के सदस्य रंजना चौबे की अध्यक्षता में सोनभद्र रेलवे स्टेशन रावर्टसगंज मे बैठक आहूत की गयी बैठक मे मानव तस्करी रोधी इकाई से प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव द्वारा बताया गया कि बाल तस्करी एक गंभीर अपराध है और मानवाधिकारों के उल्लंघन का सबसे खराब रूप है, जो कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है; बाल तस्करी से निपटने के लिए विभिन्न वर्गों के हितधारकों के हस्तक्षेप और उनके द्वारा ध्यान देने की आवश्यकता है। और हमारे जनपद से जुड़ी हुई सीमाएं जिसमें मौजूद कमियां ऐसी स्थितियों को बढ़ावा देती हैं जो तस्करों को आकर्षित करती हैं और इस काम को करने में सक्षम बनाती हैं। बच्चे आसान लक्ष्य होते हैं जो अपने शिकार की तलाश में लगातार लगे इन शिकारियों के चंगुल में फंस जाते हैं।

पीड़ित बच्चे शोषण के गंभीर रूपों , जैसे शारीरिक, यौन और भावनात्मक हिंसा, दुर्व्यवहार, यातना और सदमा, जबरन और बंधुआ मजदूरी, जबरन विवाह और दासता आदि का सामना करते हैं। बाल तस्करी के पीड़ितों द्वारा सामना की जाने वाली क्रूरता और अन्याय अक्सर समझ से भी परे है; इसमें उनका जीवन नष्ट हो जाता है जिसे सुधार पाना भी संभव नहीं होता; और वे अधिकारों से वंचित रहते हैं। जिसके सम्बन्ध मे निश्चित कार्ययोजना के अनुसार कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि हाल मे ही रेलवे स्टेशन चोपन से कई बच्चों को मुक्त कराया गया था बाल तस्करी, बाल भिक्षा वृत्ति, रोकथाम हेतु पूर्व में जारी आदेश में जिला बाल संरक्षण अधिकारी/ जिला नोडल अधिकारी के निर्देश के क्रम में पुनः कार्य योजना तैयार की गयी
बैठक में बाल कल्याण समिति के सदस्य रंजना चौबे, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, रोमी पाठक, परामर्शदाता सुधीर कुमार शर्मा ओ.आर डब्ल्यू .शेषमणि दूबे, मानव तस्करी रोधी इकाई से प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव मुख्य आरक्षी धनंजय व चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट से धर्मवीर सिहं, अमन सोनकर,अमित यादव, अंशू गिरि, सत्यम चौरसिया, बजरंग सिंह मौजूद रहे।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close