सोनभद्र जिलाधिकारी के साप्ताहिक बंदी के आदेश का उड़ रहा माखौल।
- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष महामंत्री ने दोषी व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अन्तर्गत साप्ताहिक बंदी प्रत्येक बुधवार को करने संबंधी दिशा निर्देश व्यापारियों को जारी पत्र प्रेषित जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र द्वारा दिनांक 5 मई 2023 को किया है परंतु स्थानीय व्यापारी जिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं। स्थानीय व्यापारियों ने लिखित पत्र उत्तर प्रदेश जिला उधोग व्यापार मंडल दुद्धी को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के आदेश का खुला उल्लंघन कर अधिकांश व्यापारी साप्ताहिक बंदी के दिन बुधवार को दुकान खोलकर खरीद- फरोख्त का काम बेरोक टोक कर रहे हैं। इसकी जांच करके जिलाधिकारी से दोषी पाए जाने वाले व्यापारियों के प्रति उचित कार्रवाई करने के मांग किए हैं।
स्थानीय व्यापारी अवधेश सोनी, रामप्रवेश सोनी,मनोज कुमार आदि दर्जनों व्यापारीयों नें निर्धारित साप्ताहिक बंदी बुधवार के दिन सभी दुकानों को बंद करने की मांग जिला अधिकारी सोनभद्र से किया है | उत्तर प्रदेश जिला उद्योग व्यापार मंडल दुद्धी के अध्यक्ष अमरनाथ अपने व्यापारियों के समस्या के तरफ ध्यान देने की मांग जिला प्रशासन से किया है | बुधवार के दिन अधिकांश दुकान खोलने से जिला उद्योग व्यापार मंडल दुद्धी के महामंत्री जसवंत सिंह मौर्य ने संबंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पूर्ण रूप से बुधवार को दुकान बंद करवाने के संबंध में उचित कार्रवाई करने की मांग किया हैं ।