स्ट्रीट लाइट के अभाव में प्राइवेट बस स्टेशन बना शराबियों का अड्डा।
बीजपुर /सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभात
एनटीपीसी स्वागत गेट के पास स्थित प्राइवेट बस स्टेशन वर्तमान समय मे शराबियों का अड्डा बना हुआ है।बताया जाता है कि प्राइवेट बस स्टेशन परिसर में परियोजना के सीएसआर विभाग से यात्रियों की सुविधा के लिए आधा दर्जन स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी जिसका वर्तमान समय कनेक्शन विच्छेदन कर देने से लगभग एक साल से पूरा बस स्टेशन परिसर अंधेरे में पड़ा है।
स्टेशन इंचार्ज विजेंदर उर्फ बग्गा सिंह ने बताया कि परिसर में बने चबूतरे और बेंचों पर रात को पियक्कड़ों की टीम पहुँच कर शराब पीते है बाद में नशे की हालत में बाहर निकल कर लोगों से झगड़ा झंझट और आयेदिन मार पीट करते रहते हैं। उन्हों ने प्रबन्धन से स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करा कर चालू कराने की माँग और पुलिस प्रशासन से रात में यहाँ गस्त या पिकेट डियूटी लगाने की माँग की है।