gtag('config', 'UA-178504858-1'); स्काउट गाइड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ भव्य समापन। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

स्काउट गाइड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ भव्य समापन।


दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी / ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र विकासखंड दुद्धी के राजकीय हाई स्कूल दीघुल कंपोजिट विद्यालय दिघुल के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में विद्यालय के छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु राष्ट्र सेवा, रस्सी गांठ बांधना, आपदा प्रबंधन, राष्ट्र के संकट काल व आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के तौर तरीके शिविर के स्काउट गाइड ट्रेनर दयाशंकर सिंह ,अर्चना सिंह, शकुंतला व सत्यनारायण कन्नौजिया जिला संगठन कमिश्नर एलटी द्वारा किया गया।


समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार चौबे सेवानिवृत्ति इनकम टैक्स कमिश्नर व खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राजेश कुमार प्रजापति सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर विंध्याचल मंडल व सुनील कुमार सिंह जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सोनभद्र ने कैंप का निरीक्षण कर प्रशिक्षण के दौरान दी गई जानकारी के बारे में पूछा। स्काउट गाइड के प्रतिभागी बच्चों ने कम बर्तन में में भोजन बनाना, टेंट बनाना, पुल बनाना, टावर व गेट बनाना, घायलों को बिना स्ट्रक्चर के उपचार के लिए ले जाना, ध्वज शिष्टाचार, मार्च पास्ट की ट्रेनिंग आदि गतिविधियों को मुख्य अतिथि के सामने प्रस्तुत किया गया।


शिविर के निरीक्षण के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि स्काउट गाइड बहुत ही अनुशासित होते हैं उन्होंने स्काउट गाइड की सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विभिन्न अवसरों पर अपना उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान करते हैं। वहीं विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार प्रजापति ने अपने उद्बोधन में कहा की समस्याएं व्यक्ति की सोच से जन्म लेती है और समाधान भी सोच में ही छुपा रहता है ।व्यक्तिगत विकास स्मार्टनेस एवं गुड आर्डर का ध्यान रखें। इसी प्रकार जिला संगठन कमिश्नर सुनील कुमार सिंह ने कहा कि हंसमुख व कार्यशील बने रहे बच्चे शिक्षकों के कार्यों का सही आईना है। कार्यक्रम के दौरान ही सभी अतिथियों का विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अंग वस्त्र से सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर अमर सिंह ,रामरक्षा ,रविंद्र प्रसाद ,उदय राज, आनंद गौतम ,संदीप ,अमरेंद्र कुमार ,रंजीत कुमार ,दुर्गा दत्त, संगीता यादव ,हरिहर प्रसाद ,आदि शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close