अनपरा मे श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे राम भक्तों ने निकाली पूजित अक्षत कलश यात्रा।
सोनभद्र/ सोन प्रभात / यू. गुप्ता
अनपरा मे श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को राम भक्तों ने पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली श्री रामचंद्र जी के जयकारों से पूरा का पूरा एन अनपरा क्षेत्र गूंजाय मान हो गया था।
श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा अभियान कार्यक्रम समिति के बैनर तले डीबुलगंज स्थित रामलखन इंटर कॉलेज विद्यालय से विशाल शोभा यात्रा शुरू की गई। इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में राम भक्तों ने शिरकत किया और पूरा का पूरा अनपरा भगवान राम के जयकारो से रामभक्तमय हो गया।
इस दौरान अनपरा मोड़ निवासी एवं पूर्व सैनिक श्री जंगबहादुर यादव जी के द्वारा श्रद्धालुओं के स्वागत व पूजन हेतु सहयोग किया गया जिससे सभी रामभक्त उनके इस कार्य से लोग उनकी भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे थे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और साडा सदस्य केसी जैन मंडल अध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह गौतम, सभासद सुमित सोनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपाल गुप्ता सहित अनपरा की काफी संख्या मे माताएं और बहने कलश लेकर नेहरू चौक औडी मोड पहुंची वहां से अनपरा मोड, अनपरा बाजार होते हुए राम जानकी मंदिर में अनपरा मे पहुंचकर पूजन अर्चन किया गया और वहीं पर यात्रा भी समाप्त हुई।