मुख्य समाचार
खड़े ट्रक में बाइकसवार ने मारी टक्कर, घायल।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरी – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला बाजार में आज रविवार को खड़ी ट्रक में मोटरसाईकिल सवार के टकराने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के सम्बंध में चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि महेश पटेल (35)पुत्र बलिराम पटेल निवासी विरधी थाना रावर्टसगंज मोटरसाईकिल द्वारा तेलगुड़वा से चोपन अपनी बहन के घर जा रहा था।तभी डाला बाजार में मार्ग के किनारे खड़ी ट्रक में जा टकराया ।इस दुर्घटना में उसे गंभीर चोट आई थी।जिसे स्थानीय डॉक्टर के पास तत्काल उपचार कराया गया ।इसके बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया।