तार पोल और बिजली पहुँचने से पहले पाँच साल का ग्रामीणों को पहुँचा दिया बिजली बिल।
बीजपुर(विनोद गुप्त)यूपीपीसीएल कर्मियों के घोर लापरवाही का खामियाजा नेमना गाँव के बिजली उपभोक्ता आज भी झेल रहे हैं।बताया जाता है कि गाँव मे तार और पोल सहित अन्य उपकरण 2018 में आया लेकिन बिजली बिल 2014 से जोड़ कर दर्जन ग्रामीणों को पकड़ा दिया गया। बिजली विभाग और अधिकारियों के ओवरएक्टिंग में फंसे काफी लोग दौड़ भाग कर बाद में बिल दुरुस्त करा चुके है लेकिन गाँव के कुछ लोग जिसमे ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र पंचम के ऊपर विभाग का 39680/ रुपये आज भी बकाया पड़ा है।त्रुटिपूर्ण बिल को सुधारने के लिए जेई सहित एसडीओ एक्सीयन के पास दौड़ लगाते ज्वाला प्रसाद का पैर के कई जूते टूट गए लेकिन बिल अभी भी जस के तश पड़े हैं। ज्वाला प्रसाद विभागीय प्रताड़ना से थक कर 1500/ 23 अक्टूबर 2019 को 8000/18 फरवरी 2020 को 2500/ 21 नवम्बर 2023 को जमा किए लेकिन उनको रिसीविंग रसीद कुल 7323/रुपये की ही दी गयी बाकी विभागीय कर्मियों के जेब खर्च में चले गए।ज्वाला प्रसाद ने बताया कि सरचार्ज और ब्याज माफी योजना में बिल सुधार के लिए कई बार आयोजित कैम्पों में गया लेकिन एसडीओ ने फटकार कर भगा दिया कहा गया कि हम लोग उस समय नही थे इस लिए यह बिल नही ठीक होगा और पूरा भरना होगा। एसडीओ के इस तरह के दुर्बयवहार से बिजली उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश है।इसबाबत एक्सीयन पीपरी सुजीत गुप्ता के फोन पर जानकारी चाही गयी लेकिन उनका फोन नही उठा जिसके कारण विभागीय पक्ष नही मिल पाया।