अज्ञात कारणों से 24 वर्षीय मृत व्यक्ति का शव रेलवे अंडर पास पर मिला।
- परिजनों में मचा कोहराम।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र –
दुद्धी सोनभद्र तहसील के विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैयाडीह ग्राम पंचायत में बीती रात लगभग 10:00 बजे ग्राम पंचायत निवासी बुटन खरवार उम्र लगभग 44 वर्ष पुत्र बिरझन खरवार की मौत अज्ञात कारणों से हुई l मौत के कारणों पीछे सूत्रों की माने तो ट्रेन से टकराकर मौत के कयास लगाए जा रहें। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ किन्शु सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के पश्चातपोस्मार्टम हेतु दुध्दी भेजा।
ज्ञात कराना हैं की विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलैयाडिह ग्राम पंचायत में सुखडा बांध की ओर जाने वाली रास्ते पर रेलवे ट्रैक के अंडर ग्राउंड मार्ग से कुछ ही दूरी पर ग्राम पंचायत निवासी बुटन खरवार का शव मिला l स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त मृतक बाहर कमाकर अपनी पत्नी व 4 बच्चों का भरण पोषण किया करता था, बीते एक सप्ताह पूर्व ही बाहर से मेहनत मजदूरी करके वापस घर आया था। 1 जनवरी को पूरा परिवार हंसी खुशी के साथ था। बीती रात न जाने किन परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक के पास आया | जिसके कारण उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। उधर अज्ञात कारणों से मौत को लेकर परिजन आवाक रह गए | मौत की सूचना पाते ही मृतक के परिजन विलाप करने लगे। समाचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा तहरीर कोई जानकारी नहीं मिल सकी थीं |