बच्चो के लिए विंटर कैंप का हुआ शुभारंभ,कंपोजिट विद्यालय बीजपुर में छः दिन सीखेंगे बच्चे।
बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभात
बीजपुर। म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बीजपुर में 6 दिवसीय शीतकालीन शैक्षिक शिविर का शुभारंभ शनिवार को विविध कार्यक्रमों के साथ हुआ। शीतकालीन अवकाश में भी बच्चो को नया कुछ सिखाने की इस पहल की अभिवावकों और संभ्रांत लोगो द्वारा काफी सराहना किया गया।
शीतकालीन शैक्षिक शिविर का शुभारंभ म्योरपुर ए आर पी रजनीश कुमार श्रीवास्तव और अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतीमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन अर्चन कर किया गया। बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वागत गीत, वंदना, नृत्य आदि के बाद शिविर के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए ए आर पी रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की इसके माध्यम से बच्चे निपुण भारत मिशन, नृत्य, संगीत, आत्मरक्षा, जीवन कौशल, क्राफ्ट, और अन्य विधाओं को सीखेंगे। बच्चे प्रतिदिन कुछ नया सीखना चाहते है उनकी ज्ञान पिपासा इस शिविर में पूरी होगी और उनके अंदर की संकोच दूर होने से प्रखर बनेंगे।
संकूल शिक्षक अजय कुमार गुप्ता ने पहले दिन के आयोजन की सराहना करते हुए कहा की बीजपुर के बच्चे प्रतिभा से भरे हुए है उनको शिविर के माध्यम से उभारने की आवश्यकता है। शिविर के नोडल शिक्षक मनोज कुमार दुबे ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिऐ प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीमती आशारानी और अन्य सभी शिक्षको का आभार जताया और कहा की निश्चय ही प्रत्येक शिक्षक बच्चो को प्रतिदिन कुछ नया सिखाएंगे।
इस अवसर पर बच्चो को खुल कर विचारो की अभिव्यक्ति का अवसर दिया गया जिसमे छात्रा संजना, साधना, ज्योति, आंचल, साक्षी आदि के द्वारा अपने विचार रखते हुए कहा की इन 6 दिनों में उन्हें बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर ताड़क नाथ दुबे, संदीप राय, बालकिशन यादव,संध्या सिंह, सरोज, पूजा, शीलम यादव, शालिनी, नारायन दास, विमलेश यादव, रविन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे।