gtag('config', 'UA-178504858-1'); तहसील के गौरव- विकासखंड दुद्धी की शान 112 वर्षीय सेoनिo भागवत कुशवाहा। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

तहसील के गौरव- विकासखंड दुद्धी की शान 112 वर्षीय सेoनिo भागवत कुशवाहा।

  • 7 पुत्री व 1 पुत्र आदि से पांचवीं पीढ़ी कर रहा जीवन यापन।
  • पीडब्लूड़ी विभाग से सन 1992 में सुपरवाइजर पद से हुए सेवानिवृत अब मानसिक स्थिति छिड़ हों रहीं।
  • आज भी अखबार के अक्षर पढ़ने में सामर्थवान रजखड़ निवासी भागवत प्रसाद।

दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत मीडिया की पड़ताल में गत दिनों बर्बश हीं अकस्मात मुलाकात में बयोवृद्ध दुद्धी विकास खंड की शान पीडब्ल्यूडी विभाग से सन 1992 में सेवानिवृत सुपरवाइजर आदरणीय भगवत प्रसाद कुशवाहा जन्म 1912 पुत्र स्वर्गीय सालिक राम निवासी वार्ड 1 ग्राम रजखड़ दुद्धी सोनभद्र अंग्रेजों के गुलामी के दास्तान से मुक्ति के आजादी के दौर में आंदोलनों में सहभागिता की अबुझ अस्पष्ट स्मृतियों के बीच श्री भागवत ने अंग्रेजों के बारे में बात करना चाहा तो कहां की आंदोलन में अंग्रेजों को दौड़ाकूदा कर देखा हूं अर्थात संघर्षों का सहभागी रहा हूं |

खाट पर बैठे भागवत के बारे में नाती मनोज उम्र लगभग 50 एवं धर्मेश उम्र 46 पुत्र राम अधीन उम्र 70 पुत्र श्री भागवत द्वारा बताया गया की खेत खलिहान तक स्पष्ट दिखाई दूर-दूर तक देता है जो अक्षर नाती नहीं पढ़ पाते हैं वह,112 वर्षीय श्री भागवत पढ़ लेते हैं | हसमुख मिजाज श्री भागवत के 8 बच्चें हैं | जिसमें प्रथम पुत्री श्रीमती लक्ष्मीनिया देवी उम्र लगभग 80 वर्ष पत्नी स्वर्गीय रामचरण निवासी डुमरिया से उत्पन्न 1 – राम सुरेश उम्र 62 वर्ष जिनके 4 बच्चें हैं, ( ¡ ) आनंद कुमार उम्र 40 जिनके 3 बच्चें अर्थात चौथी पीढ़ी परनाती हैं | ( ¡¡ ) ललिता देवी उम्र 29 वर्ष पत्नी सुनील से 4 बच्चें परनाती | ( ¡¡¡ ) बबीता देवी उम्र 35 वर्ष पत्नी वेद प्रकाश से दो बच्चे परनाती | ( ¡ x) सुनील कुमार उम्र 28 वर्ष पुत्र राम सुरेश से 1 बच्चें परनाती | लक्ष्मीनिया के द्वितीय पुत्र अनुज कुमार उम्र 65 वर्ष पुत्र राम चरण से 3 बच्चें परनाती | तृतीत पुत्र विजय कुमार उम्र 62 वर्ष पुत्र अज्ञात से 3 परनाती | लक्ष्मीनिया के चतुर्थ पुत्री श्रीमती सीत्यापति उम्र — पत्नी स्वर्गीय अभिलाख से 3 परनाती पंचम पुत्री सोनामती पत्नी राम आश्रय से 6 परनाती षष्ठपुत्र जय कुमार पुत्र रामचरण से 4 पर नाती | उपरोक्त प्रथम पुत्री उपरांत व्योवृद्ध भागवत की दूसरी पुत्री पन्नवा देवी उम्र लगभग 77 वर्ष पत्नी माधा सिंह निवासी दुम्हान से 4 बच्चें परनाती जिनसे प्रथम अजेश कुशवाहा बाल बच्चेदार अर्थात पांचवीं पीढ़ी | भागवत के तीसरा पुत्र श्री राम अधीन कुशवाहा उम्र 70 वर्ष जिनके दो पुत्र मनोज व धर्मेश साथ हीं दो पुत्री संध्या व दिव्यांग संगीता हैं जो सभी दिव्यांग पुत्री के आलावा बाल बच्चेदार हैं | श्री भागवत की चतुर्थ पुत्री मंती देवी उम्र 75 वर्ष पत्नी राम जी सेवा निवृत्त माली ग्राम बीड़र से 4 बच्चें ( ¡ ) अछैवर उम्र 50 वर्ष जो अनुदेशक से 3 बच्चें ( ¡¡ ) मनोहर सिंह एडवोकेट से 2 बच्चें ( ¡¡¡ ) मंगल प्रसाद से 2 पुत्र ( x ) सुष्मा देवी उपरोक्त के अलावा पंचम पुत्री सूजवंती देवी उम्र लगभग 70 वर्ष पत्नी रामध्यान डुमरडीहा षष्ठ पुत्री कमली देवी पत्नी दयाशंकर बंशीधर नगर उटारी झारखंड सप्तमी पुत्री कांति देवी पत्नी राजेश्वर भागवत की अंतिम अष्टम पुत्री श्रीमती इंद्रावती पत्नी रामापति निवासी गुलाल झरिया दुद्धी सोनभद्र उपरोक्त सजरा 112 वर्षीय श्री भगवत प्रसाद कुशवाहा जी का है जो दुद्धी विकास खंड ही नहीं अपितु जनपद व उत्तर प्रदेश में भी अपना अव्वल स्थान सर्वाधिक उम्र दराज व्यक्ति होने का गौरव होने से इंकार नहीं किया जा सकता | स्मरण शक्ति कम हो गई है और संपत्ति का बंटवारा भी अब तक नहीं हुआ है | आजादी के दीवानों के बीच स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का दर्जा भले ही आदरणीय भगवत प्रसाद कुशवाहा को प्राप्त नहीं हो सका हो, परंतु किसी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी से कमतर भी नहीं आंका जा सकता |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close