श्री रामचरित मानस महायज्ञ में श्री राम कथा सुन श्रद्धालु भाव विभोर, कथा में शामिल हुए भाजपा नेता श्रवण सिंह गोंड।
लिलासी – सोनभद्र / आशीष गुप्ता / दिनेश चौधरी
- कथा वाचक श्री दिलीप कृष्ण भारद्वाज का श्रवण सिंह गोंड ने किया सम्मान।
- कथा श्रवण करते हुए राममय हुए श्रद्धालु, कथा में मुग्ध हुए श्रद्धालु।
म्योरपुर विकासखंड अंतर्गत कुदरी धनखोर सीमा पर हो रहे रामचरित मानस महायज्ञ में श्री राम कथा लगातार दूसरे और तीसरे दिन जारी है। भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता के संरक्षण में चल रहे महायज्ञ में श्री राम कथा के दूसरे दिन भाजपा नेता श्रवण सिंह गोंड की उपस्थिति रही जिसमें कथा वाचक श्री दिलीप कृष्ण भारद्वाज का मंच से सम्मान करने के बाद, श्री राम कथा को सुना। शंकर भगवान और मां गौरी की झांकी ने श्रद्धालुओं का मन मोहा।
19 मार्च को होगा बिरहा दंगल और आयेंगे राज्य मंत्री
महायज्ञ समिति के तरफ से सूचना मिली है कि दिनांक 19 मार्च को बिरहा दंगल समय प्रातः 11 बजे होना सुनिश्चित है। साथ ही यज्ञ स्थल पर प्रदेश सरकार के मंत्री भी उपस्थित हो रहे हैं।
कथा वाचक के मंचासीन होने के पश्चात फूल मालाओं, अंगवस्त्रम के साथ आदर के साथ सम्मानित किया गया। कथावाचक श्री दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी ने मां सती के कथा के साथ श्रद्धालुओं को गुढ़ रहस्यों से परिचित कराया।
यज्ञ समिति से श्री गणेश, बुद्धिराम सिंह, मनोज गुरुजी, लल्लन गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता, राम औतार पनिका, रविंद्र गुप्ता, गुलाब पनिका, सुनील गुप्ता, सत्येंद्र गुप्ता, विद्याशंकर, विकास सत्यदेव, रितेश, दिनेश, समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।