मुकेश पाल क्राइम रिपोर्टर/अनिल कुमार अग्रहरि सोन प्रभात लाइव

Sonbhadra:चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत चिरहुली ग्राम पंचायत के पहाड़ी जंगल में रविवार को मानव कंकाल मिलने से आस-पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। चोपन पुलिस द्वारा अथक प्रयास से पहचान न होने पर पुलिस शव को कब्जे में ले जिला चिकित्सालय भेज दिया।

प्राप्त समाचार के अनुसार चिरहुली ग्राम पंचायत के महज दो किमी दूर पहाड़ी जंगल में चरवाहों द्वारा मानव कंकाल देखें जाने की सूचना मिलने पर चोपन पुलिस को अवगत कराया गया। मौके पर पहुंची चोपन पुलिस मानव कंकाल अज्ञात शव के बदन पर फुल आस्तीन का कुर्ता, हाफ स्वेटर, चेक लुंगी पहने हुए पास में टार्च, तम्बाकू, एक कम्बलं और कुर्ता के जेब में कुछ दवा 210/रु पड़ा हुआ था। मानव का शव कंकाल में बदल चुका था। जो ग्रामीणों द्वारा शिनाख्त के लिए अथक प्रयास किया गया। लेकिन कोई पहचान शिनाख्त न होने के कारण चोपन पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया

Skip to content