मुकेश पाल क्राइम रिपोर्टर

Sonbhadra:रायपुर थाना क्षेत्र के तल्ला निवासी एक युवती की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गयी। रविवार को युवती की शादी थी। वहीं उसके भाई की बारात शनिवार को जानी थी। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
रायपुर थाना क्षेत्र के तल्ला निवासी मीरा (19 वर्ष) पुत्री शारदा शनिवार को सुबह नौ बजे घर में अचानक अचेत हो गई। घर में उसके बड़े भाई की शादी के लिए बारात की विदाई की तैयारी चल रही थी।
वहीं मीरा की भी शादी रविवार को होनी थी। मीरा के अचानक बेहोश होने पर परिजन तत्काल वैनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर पहुंच गए। चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देख तत्काल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिए। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने मीरा को देखते ही मृत घोषित कर दिए। मीरा की मौत से शादी की खुशी मातम में बदल गई। परिवार वाले समझ नहीं पा रहे है कि शादी एक दिन पूर्व लड़की की कैसे मौत हो गई। वहीं गांव में इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया