मुख्य समाचार
हिंदू – मुस्लिम के खाई को ,ब्लड ग्रुप के दो रक्त वीरों ने पाटा।

- जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी,सोनभद्र-सोनप्रभात
दुद्धी नगर पंचायत के ब्लड ग्रुप के आज दो फरिश्तों ने जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहे दो अलग-अलग महिला मरीज को अपना रक्तदान करके पुनः जिंदगी जीने का अवसर दिया।
पहला सौभाग्य राजा गुप्ता ए प्लस ब्लड ग्रुप है,जिसकी आवश्यकता 30 वर्षीय सरिता देवी निवासी ग्राम मल्देवा दुद्धी को रक्त की कमी थी जिसके प्राण रक्षा में ब्लड दिया गया। दूसरा सौभाग्य फहद ईश्लाम को मिला जिन्होंने लीलावती देवी उम्र 22 वर्ष पत्नी कृष्णा कुमार निवासी ग्राम पकरी विंढमगंज जो गर्भवती है ।आज दुद्धी ब्लड डोनर ग्रुप के दो सदस्य ने दो अलग अलग महिला को अपना रक्त देकर उनकी प्राण की रक्षा किया ।
सोन प्रभात न्यूज़ रक्त वीरों का धन्यवाद ज्ञापित करती है ।