विधायक की नेक पहल – कोर्गी -पिपरडीह बालू साईड में मिले मृतक गोरख सिंह के विधवा पत्नी को विधायक ने दिया एक लाख रुपये।

दुद्धी- सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र के विवादित खनन साईड कोर्गी -पिपरडीह पर गत दिनों संदिग्ध स्थिति में मिले मृतक गोरख सिंह के विधवा पत्नी को आज दुद्धी विधान सभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक हरि राम चेरो ने घर जाकर 1 लाख रूपये की नगद मदद नीजी तौर पर किया ।
ज्ञात हो कि बालू साईड पर संदिग्ध स्थिति में मिले आदिवासी मृतक गोरख सिंह गौड़ के समय तत्काल मौके पर पहुंचकर विधायक हरिराम चेरो ने मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद प्रदान कराए जाने का आश्वासन भी दिया था साथी अन्य सरकारी मदद अविलंब प्रदान कराए जाने हेतु प्रशासन को निर्देशित किया था ,विधायक के द्वारा निजी तौर पर ₹100000 प्रदान किए जाने को लेकर ग्रामीणों एवं प्रबुद्ध जनों ने विधायक के नेक पहल की प्रशंसा की ।