आत्महत्या –: अधेड़ ने फांसी लगाकर की खुदकुशी।

डाला–सोनभद्र
संवाददाता– अनिल कुमार अग्रहरि
चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा मे अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनारायण गोड़ पुत्र स्व0 मनबोध गोड़ (55) वर्ष निवासी चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा का रहने वाला है ।
मृतक रात को खाना खाने के बाद घर के अंदर सोने के लिए चला गया और पत्नी बरामदा में ही सो गई। जब सुबह में दरवाजा नही खुला और आवाज लगाने के बाद कोई अंदर से नही बोला तो परिवार वालों ने दरवाजा किसी तरह से खोला तो देखा कि घर के बडेर में फांसी लगा लिए है । ततपश्चात सूचना चोपन थाने को दिए जहां चोपन थानाध्यक्ष मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा कर अगली कार्यवाही में जुट गयी।

Click Here for Download Android App of Sonprabhat