gtag('config', 'UA-178504858-1'); विश्व आदिवासी दिवस नन्हकू बाबा व दाई मां के पवित्र धाम पर धूमधाम से मनाया गया।  - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

विश्व आदिवासी दिवस नन्हकू बाबा व दाई मां के पवित्र धाम पर धूमधाम से मनाया गया। 

  • 25 लाख विवाह मण्डप निर्माण के लिए नन्हकू बाबा धाम पर देने की घोषणा किया

दुद्धी, सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

दुद्धी,सोनभद्र विकासखंड के धनौरा ग्राम पंचायत अंतर्गत आज विश्व आदिवासी दिवस नन्हकू बाबा और दाई मां के पवित्र धाम परिसर में आस्था और आदिवासी परंपरा अनुसार नन्हकू बाबा दाई माता पर पूजन अर्चन धाम के बैगा के द्वारा व आदिवासी गुरु रामनाथ श्यामा गुरु जी के पूजा अनुष्ठान और अपने पूर्वज के स्तुति के उपरांत आस्था के साथ मुख्य जजमान क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने पूजन किया ।

तद्पश्चात विश्व आदिवासी दिवस मंच का कार्यक्रम संपादित किया गया, विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो और कार्यक्रम की अध्यक्षता धनोरा ग्राम पंचायत के प्रधान पति श्री राम लोचन तिवारी एडवोकेट ने किया इस पावन अवसर पर विवाह मंडप स्थल निर्माण के लिए 25 लाख रुपये  क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने धार्मिक स्थल के जीर्णोद्धार हेतु देने की घोषणा किया ।

आदिवासी परंपरा के संवाहक और क्षेत्र के आस्था के प्रतीक धाम पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि आदिवासी परंपराओं के पुरोधा और प्रमुख स्थलों को विकसित करने का काम चिन्हित कर किया जा रहा है, जिससे यहां की संस्कृति और अपने पूर्वजों के इतिहास से आने वाली पीढ़ी रूबरू हो । आज जहां विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है वही दुद्धी आदिवासी जिला की मांग भी मैं विधानसभा में कई बार उठाया हूं और हमारा हृदय से प्रयास है कि दुद्धी अविलंब जिला बने ।

देखें वीडियो रिपोर्ट – 

– Video Report :

इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम स्वराज समिति के अध्यक्ष और भूमि हकदारी मोर्चा के प्रणेता महेशानन्द भाई जी ने कहा कि नगवा गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्थल को विकसित करना, अपने खोये आदिवासी स्मृति चिन्हों को पुनर्जीवित करना इन सारे कार्य में विधायक महोदय का कार्य प्रशंसनीय है। और इस देव स्थल पर निर्माण में ₹100000 मैं स्वयं दान के लिए घोषणा कर चुका हूं और अपने वचन पर कायम हूँ, मैं स्वयं आदिवासियों के गांव-गांव, घर-घर जाकर सारे लोगों से धन एकत्रित कर जल्द निर्माण कार्य में श्रमदान और अंशदान दोनों करूंगा ।

क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद राय ने संबोधित करते हुए कहा कि हमने जो भी इस देव स्थल पर मांगा है वह पाया है ,आगामी चुनाव भी क्षेत्रीय विधायक जी जीते ऐसा मन्नत इस देव स्थल पर मानकर जीर्णोद्धार का कार्य उल्लास पूर्ण हो और यह आस्था और विश्वास का यह केंद्र बने। कमेटी के प्रबंधक रंगराजन कुमार चेरो के द्वारा ₹100000 दिए जाने की घोषणा की गई साथ ही जल्द निर्माण कार्य शुरू करने का वचन दिया गया । डॉक्टर राम प्रसाद गोंड़ ने आदिवासी परंपरा संस्कृति पर विस्तार से प्रकाश डाला और गोंडवाना भाषा में मंच को संबोधित किया। इस पावन मौके पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मंच पर जिला पंचायत सदस्य मान सिंह गौड़ मंच पर सोशल डिस्टेंस  के साथ विंध्यवासिनी प्रसाद, रमेश मिश्र, मदन तिवारी व देवस्थल के पुरोहित मथुरा सिंह समेत मौजूद रहे।

मथुरा सिंह के द्वारा सोन प्रभात से वार्ता के दौरान समाधि स्थल पर इतिहास के बारे में गंभीरतापूर्वक विस्तार से अपने पूर्वजों के बारे में मीडिया को बताया गया उन्होंने और कहा कि दुद्धी और धनौरा, मलदेवा गांव के जन्मदाता नन्हकू बाबा रहे हैं और मैं विगत 80 वर्षों से इस धाम की सेवा कर रहा हूं । कार्यक्रम में मंच का संचालन आदिवासी जिला अध्यक्ष फौजदार सिंह परस्ते ने किया ।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close