क्राइममुख्य समाचार
315 बोर के देसी कट्टा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।

डाला- सोनभद्र
संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि- सोनप्रभात
डाला। सोनभद्र पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत आज बृहस्पतिवार को हाथीनाला थाना में एक अभियुक्त के कब्जे से नजायज एक अदद देसी कट्टा 315 बोर का बरामद हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त अमित उर्फ रवि पुत्र प्रदीप कुमार निवासी मलिन बस्ती डाला थाना चोपन के कब्जे से एक अदद देसी कट्टा 315 बोर बरामद हुआ।उक्त के संबंध में थाना हाथीनाला के मु0 ,अ0, स0, 16/2020/ धारा -3/25 आम्स एक्ट का पंजीकरण करके जेल भेज दिया गया।