क्राइममुख्य समाचार
व्यवसाई के घर से लाखो की चोरी।

सोनभद्र- सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
रावर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नं. 16 घुवास कालोनी में एक युवा ब्यवसाई के घर से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है।बतादें कि अनिल पासवान किराए के मकान मे रहकर अपना कारोबार करते थे।बिती रात भोजन करने के बाद सो गए पता नहीं कब चोरों ने आकर 70 हजार रुपये नगद व 2.5 लाख के जेवर तथा एक एन्ड्राइड स्मार्ट फोन पर हाथ साफ कर दिए।
सुबह उठनें पर जानकारी होने पर रावर्टसगंज पुलिस को सूचना दी।प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय मौके पर पहुंचकर जांच किए एवं अपने कार्यवाही में जुट गए।