मुख्य समाचार
उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने अवैध उत्खनन को लेकर चारपाई पर बैठ गांव वालों से चर्चा की।

- 👉सुरक्षा खाई खुदवाने का दिया निर्देश।
दुद्धी – सोनभद्र -: जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत विंढमगंज रेंज में अवैध उत्खनन की जांच पड़ताल में उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने ग्राम बोधाडीह पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों से चारपाई पर बैठकर अवैध उत्खनन एवं जन समस्याओं पर चर्चा किया।
कनहर नदी की जलधारा में नंगे पांव उतर कर उप जिलाधिकारी ने अवैध बालू उत्खनन के साइड को देखा और ट्रैक्टर उतरने के रास्ते पर सुरक्षा खाई खुदवाए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि अवैध उत्खनन में पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों की माने तोअवैध उत्खनन करनें वाले लोगो उप जिलाधिकारी के पहुंचने पर सकते में देखे गए l