सेवाकुंज आश्रम कारीडाड़ आगमन को लेकर तैयारी पूर्ण, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत राज्यपाल रहेंगी मौजूद।

- 14 मार्च (रविवार) को सोनभद्र के बभनी आएंगे राष्ट्रपति, सुरक्षा की दृष्टि से लगातार सीमा क्षेत्रों में पुलिस बलों के द्वारा किया जा रहा कांबिंग।
बभनी –सोनभद्र/ उमेश कुमार/ आशीष गुप्ता- सोनप्रभात-
बभनी। थाना क्षेत्र के सेवाकुंज आश्रम चपकी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आगमन 14 मार्च को होना है। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद होंगे, कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा था।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सेवाकुंज आश्रम बभनी में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान सेवा कुंज आश्रम द्वारा बिरसा मुंडा बनवासी विद्यापीठ के हॉस्टल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन भी करेंगे। राष्ट्रपति दौरे को लेकर मंडलायुक्त-डीआईजी ने तैयारियों का जायजा लिया।
- राष्ट्रपति बनवासी समागम कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, जुटेंगे बीस हजार से भी ज्यादा लोग, सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोनभद्र के वनवासी कल्याण आश्रम बभनी के सेवा कुंज आश्रम में 14 मार्च को पहुंचेंगे। आदिवासियों द्वारा आयोजित पूजा अर्चना के कार्यक्रम के बाद उन्हें संबोधित करेंगे।इसके बाद राष्ट्रपति बिरसा मुंडा बनवासी विद्यापीठ के हॉस्टल के 4 भवनों का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान आसपास के क्षेत्रों से लगभग 20 हजार आदिवासियों के जुटने की संभावना है।
कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को देखते हुए क्षेत्रीय लोगों में भारी उत्साह है।