चोरी के बाइक के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल।

सोनभद्र – सोनप्रभात – वेदव्यास सिंह मौर्य
रायपुर थाना क्षेत्र के बरहुआ मोड़ से चोरी की बाइक के साथ ब्यक्ति को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।बतादें कि हाकिम अहमद पुत्र अख्तर अली नि.सिरसीयां ठकुराई रमपथरा पो.खैर पुर थाना करमा अपने भांजे के बारात में रायपुर थाना क्षेत्र के देवरी मय देवरा गांव में दिनांक 14/3/2021 को अपने बाइक नं.यूपी 64ए सी 0266 से आया हुआ था और रात्रि में बाइक चोरी हो गई।जिसकी लिखित शिकायत रायपुर थाने में दर्ज कराई गई थी।
उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उप निरिक्षक संजय सिंह ने बरहुआ वैनी मोड़ से शिवनारायण खरवार पुत्र इन्द्रदेव खरवार नि.गोलाबाद थाना नौगढ़ जिला चन्दौली को बाइक सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।मु.नं. 33/21 धारा 379.411 ipc के तहत जेल भेज दिया गया।