अचानक ब्रेक लेने के कारण टाटा मैजिक पीछे से ट्रक से जा भिड़ी, कोई हताहत नही।

डाला- सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि- सोनप्रभात
डाला सोनभद्र – स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के बाडी लंगड़ा मोड़ के समीप मंगलवार दोपहर बाद मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर मे ट्रक ने अचानक ब्रेक मारने की वजह से ट्रक के पीछे आ रही टाटा मैजिक ट्रक में जा भिड़ा ।
टाटा मैजिक के तेज रफ्तार होने से मैजिक में ड्राइवर शेष मणि पुत्र दया प्रसाद (28) निवासी पसईकला रॉबर्ट्सगंज जो फस गया जिसे स्थानीयों की सहयोग से बाहर निकाला गया। जो अनपरा से कजरिया टाइल्स उतार कर रावर्ट्सगंज के लिए वापस हो रहा था कि डाला आते ही तेज रफ्तार की वजह से सामने जा रही ट्रक के ब्रेक मारने पर स्यवं कंट्रोल न कर पाने से ट्रक में जा भिड़ा । जिसमे कुछ चोटे भी आई ।
साथ मे बैठा सिकंदर पुत्र अज्ञात (30) वर्ष निकासी सिकन्दर पुर , चकिया भी घायल हो गया । जिसे स्थानीय डाला पुलिस द्वारा निजी अस्पताल में इलाज कराया गया।