शर्मनाक -: इलाज कराने गए मरीज को डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफो ने की पिटाई।

सोनभद्र – सोनप्रभात-: जितेंद्र चन्द्रवंशी / आशीष गुप्ता- सोनप्रभात
- सोनभद्र के जिला अस्पताल की घटना।
- मरीज का डॉक्टर ने जांच रिपोर्ट और पर्चि भी फाड़ा।
- मरीज के साथ उसके बीबी की भी डॉक्टर व मेडिकल स्टॉपों द्वारा की गई पिटाई।
- राबर्ट्सगंज कोतवाली स्थित जिला अस्पताल में आज दोपहर की घटना।
सोनभद्र के संयुक्त जिला चिकित्सालय में अपने रिस्तेदार का इलाज कराने पहुंचे दंपत्ति की डॉक्टर व स्टाफ के द्वारा जमकर पिटाई कर दी गई, और मरीज का पर्ची व रिपोर्ट भी फाड़ दिया गया।
दरअसल इस मामले में पीड़ित का आरोप है, कि जब वह डॉक्टर के पास गया तो उन्होंने जांच के लिए 19 नंबर कमरे में भेजा और वहां से पुनः डॉक्टर के कमरे में भेजा गया इस तरह मरीज दो-तीन चक्कर लगाने के बाद डॉक्टर से पूछा कि हम लोग बेवकूफ है जो बार-बार यहां से वहां दौड़ाया जा रहा है जिसके बाद डॉक्टर और स्टाफ के द्वारा मरीज के साथी दम्पति की जमकर पिटाई कर दी गई।
इस मामले में जब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने मरीज को ही दोषी बताया और डॉक्टर को अच्छे स्वभाव का बताते हुए अचानक हुई घटना बताया हालांकि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने इस मामले में जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात की।
पीड़ित साहिल खान और उसकी पत्नी रेहाना का कहना है कि वह अपने रिश्तेदार का इलाज कराने के लिए ईएनटी सर्जन डॉ अनुराग वर्मा के यहां जिला अस्पताल में आए थे जहां डॉक्टर व स्टाफ के द्वारा बार-बार दौड़ाये जाने पर मरीज के परिजन दंपति के द्वारा यह पूछा गया कि बेवकूफ बनाकर क्यों बार-बार दौड़ाया जा रहा है जिस पर डॉक्टर अनुराग वर्मा वह जिला अस्पताल में मौजूद स्टाफ मिलकर साहिल खान व उसकी पत्नी रेहाना की जमकर पिटाई कर दी।
- रेहाना (पीड़ित महिला) बयान वीडियो
इस मामले में जब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल डॉक्टर के कुमार से बात की गई तो उन्होंने पहले मार खाए हुए पीड़ित को ही दोषी बताया उनका कहना है कि मरीज के द्वारा ही डॉक्टर के ऊपर पहले हाथ छोड़ा गया। इसके बाद डॉक्टर वह अन्य लोगों के द्वारा मरीज के साथ हाथापाई हुई और यह घटना अचानक हुई साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि डॉ व्यावहारिक रूप से अच्छे हैं और यह अचानक घटना हुई है हालांकि इस मामले में उन्होंने जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।
डॉ के कुमार (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल सोनभद्र)