मुख्य समाचार
आयुष विभाग ने विश्व पर्यावरण दिवस में रोपित किये आयुर्वेदिक पौधे

सुरेश गुप्त ‘ग्वालियरी’-विंध्यनगर(सोनप्रभात)
- जिला आयुष अधिकारी की अगुवाई में अश्वगंधा,गिलोय और नीम रोपण
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जिला आयुष अधिकारी डॉ अनुपमा की अगुवाई में एच डब्ल्यू सी खुटार में डॉ धर्मेंद्र कृष्णन द्वारा औषधीय पौधों का रोपण किया गया जिसमें गिलोय,अश्वगंधा सहित नीम के पौधे रोपित किये गए।
डॉ अनुपमा ने बताया कि हम इस मानसून में सामाजिक स्थलों सहित स्वयं सेवी संस्था के साथ बहुतायत में औषधीय गुणों वाले पौधें रोपित करेंगे जिसका उद्देश्य आम जन मानस में इसके गुणों और उपयोग को जागरुकता के माध्यम से पहुचाने का है जिसकी शुरुआत विश्व पर्यावरण दिवस में हमने किया है और आयुष विभाग निरंतर इसे प्रगति देते हुए आगे लेकर जाएगा।