gtag('config', 'UA-178504858-1'); चोपन से ही संचालित होगी त्रिवेणी एक्सप्रेस। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

चोपन से ही संचालित होगी त्रिवेणी एक्सप्रेस।

सोनभद्र/ सोन प्रभात – आशीष गुप्ता

चोपन। धनबाद मंडल के अनपरा, करैला रोड, मिर्चाधुरी एवं ओबरा डैम, सलई बनवां स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर एनआई कार्य एवं अगामी कोहरे के मौसम के कारण त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक समापन एवं प्रारंभ चोपन स्टेशन पर ही किया जाएगा। हाजीपुर के जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि नौ दिसंबर से 30 जनवरी तक टनकपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक समापन चोपन रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा। 10 दिसंबर से 31 जनवरी 2023 तक सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चोपन से किया जायेगा। वहीं आठ दिसंबर से 31 जनवरी तक टनकपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक समापन चोपन में किया जायेगा। 9 दिसंबर से एक फरवरी 2023 तक शक्तिनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चोपन से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close