फरिस्ते – आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के गंभीर मरीजों को रक्त दे रहे रक्तवीर।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात न्यूज
दुद्धी सोनभद्र दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत प्रगति फाउंडेशन द्वारा संचालित दुद्धी ब्लड डोनेट एक्सप्रेस के शानदार पहल पर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के गंभीर मरीजों को रक्त देकर इन दिनों रक्तवीर फरिश्ते का कार्य कर रहे हैं l मरीज शाहिदा खातून उम्र लगभग 21 वर्ष जिनका ब्लड ग्रुप O+ है को ब्लड की सख्त जरूरत थी,जिसे अशफाक शाह द्वारा दिया गया l इसी प्रकार आशुतोष कुमार लगभग उम्र 2 वर्ष जिसके शरीर में महज 4 ग्राम ब्लड था को खून की जरूरत चिकित्सक द्वारा बताई गई,जिसे फरिश्ता बन रक्तवीर अशरफ जमा खान द्वारा ब्लड डोनेट किया गया।

इसी प्रकार देवंती देवी उम्र 21 वर्ष को ब्लड की जरूरत थी जिसे पब्लिक न्यूज़ के पत्रकार नीतीश कुमार द्वारा सराहनीय पहल करते हुए ब्लड दिया और जीवन बचाई , उसी प्रकार मरीज सरिता को डीएलसी पब्लिक स्कूल के बस के ड्राइवर धीरेन्द्र कुमार द्वारा ईश्वर के रूप बन ब्लड डोनेट किया गया l इस प्रकार अब तक दर्जनों गंभीर मरीजों को दुद्धी ब्लड डोनेट एक्सप्रेस विकास कुमार अग्रहरी व अफसार रजा के सराहनीय पहल पर अब तक कई लोगों को जीवनदान दिया जा सका है l जिसका शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता।

वास्तव में कागजों पर कौमी एकता की बात लोग करते हैं लेकिन यहां रक्तवीरों ने फरिश्ता बनकर मानों मजहब की दीवार को भी गिरा दिया है l जहां लोग अपने अपनों के काम नहीं आते वहाँ दूसरों को जीवन दान देने वाले अभिनंदन वंदन योग्य है l जिसकी मुक्त कंठ से प्रशंसा भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी द्वारा की गई और उज्जवल भविष्य की कामना किया गया है l