विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति ने डी पी एस में किया वृक्षारोपण

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
- 👉मुख्य वक्ता आर एस एस जिला सहसंघचालक नें पृथ्वी पर जीवो की रक्षा के लिए पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर
- 👉चिपको आंदोलन के प्रणेता स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा व जल पुरुष स्वर्गीय जी डी अग्रवाल के मृत्यु पर 2 मिनट का शोक सभा किया गया
दुद्धी,सोनभद्र-नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 2 डीपीएस स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति दुद्धी के तत्वाधान में विचार एवं गोष्ठी कोविड-19 नियमों के तहत पर्यावरण शुभचिंतकों के बीच संपन्न हुई, गोष्ठी के अध्यक्ष अवध नारायण यादव ने जोर देते हुए कहा कि पहाड़ों का संरक्षण कर वृक्षारोपण किया जाए और पहाड़ों के ऊपर मानव का प्रवेश वर्जित हो,वाचरों की निगरानी में वृक्षारोपण कर पहाड़ों की रक्षा की जाए, पर्यावरण प्रदूषण के कारण कई हजार प्रजातियां पशु पक्षियों की विलुप्त हो चुकी हैंं।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आर एस एस के जिला सह संघचालक नंदलाल अग्रहरि एडवोकेट ने कहा कि वैश्विक महामारी करोना नें बदलते परिवेश में पर्यावरण की महत्ता को हम सभी को महामारी ने समझा दिया है, ऑक्सीजन की कमी से असमय लोगों को खोते देखा है, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण के कारण जीव जंतुओं पर संकट बड़े पैमाने पर आया है।
पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति के प्रवक्ता प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण का जिम्मा जिस वन विभाग को दिया गया है उसी के संरक्षण में अवैध बेशकीमती लकड़ियों का कालाबाजारी से लेकर उच्च अधिकारियों के द्वारा इस वन क्षेत्र से बेशकीमती लकड़ियों का पलंग फर्नीचर आदि शहरों के घरों की शोभा जंगल तस्करों के सिंडिकेट के साथ मैनेज का खेल खेला जा रहा, औद्योगिक कल कारखानों के द्वारा चिमनियों से राख,कोयला के कड़ जनजीवन व जीव जंतु पर घोर संकट छाया हुआ हैै जिसे मिलकर रोकना होगा।दुद्धी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद यादव ने प्रकृति का संरक्षण नहीं किए जाने पर भयंकर परिणाम भुगतने के लिए मानव को नसीहत दी।
संस्कार प्रदूषण पर प्रकाश सुभाषितानि के पंक्तियों के द्वारा कुलभूषण पांडेय एडवोकेट ने कहा कि व्यक्तियों के अंदर नकारात्मक सोच हावी हो रहा है जिसे रोकना होगा और नैतिक शिक्षा अपने सभ्यता संस्कृति के संरक्षण पर जोर दिया, डीपीएस स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी ने भी जंगलों के संरक्षण पर जोर दिया।
इस मौके पर संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी दीपक जयसवाल, देवनारायण कुशवाहा, शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट,अनिल कुमार यादव,कौशल्या देवी,आशा रावत, कृष्ण कुमार चंद्रवंशी,एजाज खान,दिनेश कुमार एडवोकेट, बबई सिंह मरकाम,श्री राम रौनियर आदि लोग मास्क लगाकर कोविड-19 नियमों के अंतर्गत उपस्थित रहे।संचालन पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति के महासचिव जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी द्वारा किया गया l