विद्युत कर्मी स्वर्गीय विनय कनौजिया को ₹91100 की सहायता राशि विद्युत कर्मियों ने पत्नी को घर जाकर भेंट की

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
दुद्धी,सोनभद्र- दुद्धी में आज दिनांक 5/6/2021 को जिला कमेटी सोनभद्र और खण्डीय कमेटी पिपरी टी जी-2 सवर्ग विद्युत मजदूर पंचायत संगठन की तरफ से स्वर्गीय विनय कन्नौजिया जी के परिवार इस विपदा की घड़ी मे एक छोटी धनराशी रूपये 91109 की सहायतार्थ स्वरूप प्रदान की गयी जिसमे हमारे सभी टी जी -2 भाईयो ने बढ चढ कर हिस्सा लिया जो काफी सराहनीय रहा इसमे जिला कमेटी की तरफ से उपाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार,संतोष कुमार,रंजन कुमार,हृदय नरायन विनोद जी पिपरी से अध्यक्ष महोदय कमलेश कुमार, कमलकान्त पाठक राजेश प्रवीण मनोज अनिल सिहं राघवेन्द तिवारी और भी गणमान्य पदाधिकारी गण उनके गावॅ महुली जाकर संवेदना प्रकट की गयी।
ज्ञात कराना है कि गत दिनों पूर्व अचानक स्वर्गीय कनौजिया की मृत्यु हो गई थी और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था, जिससे विद्युत विभाग के कर्मी मर्माहत थे, आज विपदा में कर्मियों द्वारा सहयोग राशि प्रदान कर दुख में परिवार के होने का एहसास कराया।जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम होगी l विद्युत सब स्टेशन दुद्धी पर कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।