gtag('config', 'UA-178504858-1'); सलैयाडीह तृतीय बीडीसी पद पर गौरी देवी विजयी,11 ग्रा0प0स0 निर्वाचित व 10 निर्विरोध। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारराजनैतिक खबरें

सलैयाडीह तृतीय बीडीसी पद पर गौरी देवी विजयी,11 ग्रा0प0स0 निर्वाचित व 10 निर्विरोध।

  • शांति पूर्वक मतगणना हुआ सम्पन्न, विजयी घोषित होने पर उम्मीदवार के चेहरे खिले।

विंढमगंज – सोनभद्र -: पप्पू यादव/ जितेन्द्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

विंढमगंज।दुद्धी – कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच भाऊ राव देवरस पीजी कालेज पर आज सोमवार सुबह आज बजे 8 बजे से दुद्धी ब्लॉक के रिक्त ग्राम पंचायत सदस्य पदों व बीडीसी पद पर पड़े मतों की मतगणना प्रारम्भ हुई जो सुबह साढ़े 9 बजे तक समाप्त हो गयी| सभी 11 ग्राम पंचायत सदस्य विजयी उम्मीदवारों व 1 बीडीसी उम्मीदवार को विजेता प्रमाण पत्र एआरओ के हाथों वितरित किये गए|

एआरओ आनंद कुमार ने बताया कि अमवार वार्ड नं 8 से 65 मत पाकर महेंद्र कुमार विजयी बने , वार्ड नं 9 से 94 मत पाकर नीलम देवी विजयी हुई , वार्ड 10 से 50 मत पाकर राजनारायण , वार्ड 11 से 38 मत पाकर शंखु , वार्ड 13 से 60 मत पाकर प्रेम कुमारी विजयी हुई ,सलैयाडीह वार्ड 10 से 66 मत पाकर शांति देवी विजयी हुई , बुटबेढ़वा वार्ड 15 से 69 मत पाकर स्वाति देवी ,बघाडू वार्ड 2 से 196 मत पाकर सुबतिया , कटौन्धी वार्ड 6 से 77 मत पाकर पिंकी देवी , महुली वार्ड 8 से 40 मत पाकर नुरेसा खातून, फुलवार वार्ड 8 से 68 मत पाकर सीता देवी विजयी हुई |

वहीं सलैयाडीह तृतीय बीडीसी पद पर गौरी देवी 389 मत पाकर विजयी घोषित हुई|जीत प्रमाण पत्र लेकर घर वापस हो रहे विजयी उम्मीदवारों को उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया ,वहीं विभिन्न गांवों के 10 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए, तथा 8 पद खाली रह गए|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close