मुख्य समाचार
लोक अदालत का आयोजन मुंसिफ कोर्ट में हुआ ₹84523 की हुई वसूली

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
दुद्धी,सोनभद्र।जुडिशल मजिस्ट्रेट जूनियर डिवीजन माननीय रंजीत कुमार जायसवाल जी की उपस्थिति में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें 587 पत्रावली के सापेक्ष ₹84523 की वसूली विभिन्न मदों में की गई।