मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह गौतम ने विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी को लेकर भाजपा मंडल की बैठक ली

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
- 👉 पन्ना प्रमुख से लेकर बूथ स्तर तक के लिए बनी रणनीति
- 👉जी जान से जुट जाएं कार्यकर्ता और सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाएं
- 👉केंद्र में मोदी और उत्तर प्रदेश में कर्म योगी की बदौलत देश की बदली तस्वीर
दुद्धी।जनपद सोनभद्र सरकार की उपलब्धियों को घर-घर कार्यकर्ताओं से पहुंचाने माननीय मुख्यमंत्री कर्म योगी आदित्यनाथ के ऐतिहासिक कार्य की बदौलत सबका साथ लेकर प्रदेश के विकास को गति देने वाले,भारत में डंका बजाने वाले सरकार के समर्थन के लिए घर-घर आशीर्वाद जनता से प्राप्त करें कार्यकर्ता आज दिनांक 6 अगस्त को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी मण्डल दुद्धी की कार्यसमिति की बैठक दुद्धी डीसीएफ स्थित होटल तारा उत्सव वाटिका में संम्पन हुई।
बैठक में मुख्यातिथि के रूप में भाजपा जिलाउपाध्यक्ष अनिल सिंह गौतम मौजूद रहे!इससे पूर्व बैठक की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी,के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए व वन्देमातरम गा कर बैठक की शुरुआत की गई इस दौरान मुख्यातिथि जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज से ही भाजपा के कार्यकर्ता 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लग जाये उन्होंने प्रदेश सरकार की कई योजनाओं सहित संगठन द्वारा जारी आगामी कार्यक्रमो के बारे में भी सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा की,इस उपरांत भाजपा के वरिष्ठ नेता रामेश्वर प्रसाद रॉय,सेवानिवृत्त जिलाजज राजन चौधरी,सुरेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व जिलामहामंत्री सुरेंद्र अग्रहरी,बिपिन बिहारी एड०,जिलामंत्री दिलीप पांडे ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि मोदी योगी जी के डबल इंजन वाले सरकार को पुनः बनाने के लिये आप सभी कार्यकर्ता बन्धु अपना कमर कस ले साथ ही साथ आप सभी कार्यकर्ता बन्धु सरकार की योजनाओं को अपने गांव या शहर के सबसे अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुचाने का काम करे ताकि सभी उस योजनाओं का लाभ ले सके लोगो तक भाजपा सरकार में हर घर नल योजना,गरीब कल्याण अन्न योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,उज्ज्वला योजना,शौभाग्य योजना सहित राममंदिर निर्माण, धारा 370,सहित तमाम ऐसे कार्य हुए है जो केवल भाजपा सरकार में ही संभव थे हम सभी कार्यकर्ताओं को इन सब कामों को जन जन तक पहुचाना है ताकि इसका लाभ भी सब को मिल सके।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू,व संचालन मण्डल महामंत्री प्रेमनारायण मोनू सिंह, ने किया बैठक में मुख्यरूप से मण्डल प्रभारी सोनबच्चा अग्रहरी,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा,डीसीएफ डायरेक्टर संजू तिवारी,मण्डल प्रभारी अजनी जायसवाल,वरुण जौहरी,मण्डल उपाध्यक्ष सूरजदेव प्रसाद,राहुल अग्रहरी,धनन्जय रावत,दीपक गुप्ता,मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष राफे खान,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष सुमित सोनी,मण्डल कोषाध्यक्ष अरुण साहनी,मण्डल मंत्री सुमित्रा पंनिका,संजू तिवारी,प्रमिला गोंड़,अंशुमान रॉय, गोरखनाथ अग्रहरी,आईटी सह संयोजक कौशलेन्द्र प्रताप,भाजयुमो उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता,सुनील कुमार,मीडिया प्रभारी रवि सिंह,युवा कार्यकर्ता कुमार कुंदन,भानु सिंह,सेक्टर संयोजक मनोज पटेल,राजीव कुमार,रूपेश जौहरी, राजमणि यादव,वीरेंद्र कुमार,रमाशंकर गुप्ता,रूपनारायण,शिवप्रसाद कुशवाहा,योगेंद्र अकेला,अखिलेश कुमार,बुथ अध्यक्ष आकाश जायसवाल,विकास मद्देशिया,सतेंद्र मौर्य,दीपक सोनी,दीनानाथ,गुरुसम्पद,शिवरतन,विवेकानंद,प्रतोष,मन्नू प्रजापति,धीरेंद्र कुमार,अमित कुमार,सहित भाजपा कार्यकर्ता बन्धु मौजूद रहे।