gtag('config', 'UA-178504858-1'); स्मार्ट क्लास शिक्षण विधि से बच्चों को दिया जाएगा उच्चकोटि की शिक्षा,खण्ड शिक्षा अधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारम्भ - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

स्मार्ट क्लास शिक्षण विधि से बच्चों को दिया जाएगा उच्चकोटि की शिक्षा,खण्ड शिक्षा अधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारम्भ

उमेश कुमार -बभनी, सोनभद्र (सोनप्रभात)

बभनी । शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नवाटोला प्रथम पर खण्ड शिक्षाअधिकारी संजय कुमार द्वारा स्मार्ट क्लास प्रशिक्षण का शुभारंभ फीता काट कर किया गया।शुक्रवार को बभनी विकास खण्ड के नवाटोला प्रथम पर आई सल्युशन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान मे शिक्षको को एक दिवसीय स्मार्ट क्लास प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण का उद्घटान खण्ड शिक्षाधिकारी संजय कुमार ने फीता काट कर किया।इस दौरान खण्ड शिक्षाधिकारी संजय कुमार ने शिक्षको को स्मार्ट क्लाश शिक्षणविधि का कक्षा कक्ष में प्रयोग करने का बल दिया।स्मार्ट क्लास के प्रयोग से गुणवत्ता युक्त व प्रभावी शिक्षा बच्चो तक पहुच सकेगी । पहले चक्र मे बभनी के मैरहवां , रन्दह , परहिया टोला , बड़होर प्रथम , अरझट , नेटियान टोला , बगदारी टोला , महुआरी टोला , बभनी द्वितिय , भैसाबान्ध , घघरी , तिरकटवा , चैनपुर , कोरवाटोला , मचबंधवा , असनहर प्रथम , बरवाडाड , नवाटोला प्रथम , बसकट्टा , रहरियाडाड , मुंनगाडीह , पिपराखाड़ , नवटोला तृतीय , सुंदरी , बरवा टोला -2 विद्यालय के प्रधानाचार्यो को प्रशिक्षित किया गया।प्रशिक्षण आई सल्युशन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के प्रशिक्षक व डारेक्टर अरूण सिह , मोहित अग्रहरी व विनोद सिह , दीपक त्रिपाठी ने दिया । इस दौरान शिक्षा मित्र संघ प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल अहमद सहित शिक्षक अमित कुमार , प्रमोद कुमार , अरूण कुमार , आनन्द कुमार , विनोद कुमार जायसवाल , नफीस अहमद , मुकीद , अखिलेश , ममता , विनोद कुमार , विरेन्द्र प्रसाद , वृन्दा प्रसाद , शशिकांत सिंह , मनोज प्रकाश , रीता यादव , अनुजा सिह , प्रमोद , मसुद शिक्षको ने प्रशिक्षण मे प्रतिभाग किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close