दुद्धी म्योरपुर चीर घर के सामने गड्ढे में फंसी ट्रक।

- 👉 नगर पंचायत, पीडब्ल्यूडी, करदाई संस्था मूकदर्शक बनी।
दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र म्योरपुर को जाने वाली मार्ग चीर घर के ठीक सामने जानलेवा गड्ढा में विगत कई दिनों से मौत को दावत दे रही है। इसकी सुध लेने वाला लाखों करोड़ों का बजट वाली नगर पंचायत दुद्धी, पीडब्ल्यूडी, सड़क निर्माण करने वाली कार्यदाई संस्था सब मूकदर्शक बनकर मानों किसी हादसे का इंतजार कर रही हो, आज तो हद हो गई लोडेड ट्रक का चक्का गड्ढे में जा घुसा जिसके कारण लाखों की क्षति मोटर मालिको को हो रही है, आए दिन लोग गड्ढे में हादसे के शिकार हो रहे हैं और जिम्मेदार लोग का नित्य आना जाना होता है।
परंतु लापरवाह उक्त संस्थाएं सरकार की जनता के टैक्स का पैसा लूट खसोट में मशगूल हैं, वहीं पर पेट्रोल पंप, बैंक ऑफ इंडिया की शाखा संचालित होती है, परंतु सभी एक दूसरे का मूह देख रहे हैं, गड्ढे को अविलंब ठीक किए जाने की मांग स्वतंत्र पत्रकार समिति द्वारा की गई है, जिससे जानमाल की क्षति को रोका जा सके l