रेणुकूट चेयरमैन हत्याकांड के दो साल बाद चेयरमैन पत्नी और गवाहों को मिल रही धमकी, मुकदमा वापस लेने का दबाव, सुरक्षा हेतु गुहार।

- रेणुकूट चेयरमैन हत्याकांड के दो साल बाद चेयरमैन पत्नी और गवाहों को मिल रही धमकी, मुकदमा वापस लेने का दबाव, सुरक्षा हेतु गुहार।
- 30 सितंबर 2019 को पति शिव प्रताप सिंह की घर में घुस कर हत्या कर दी गई। चेयरमैन की पत्नी रेणुकूट वर्तमान चेयरमैन निशा सिंह का आरोप है कि जेल में बंद हत्यारोप मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। चेयरमैन ने डीएम से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
सोनभद्र – सोन प्रभात – आशीष गुप्ता “अर्ष”
सोनभद्र जिले के नगर पंचायत रेणुकूट की चेयरमैन निशा सिंह ने डीएम को पत्र लिखकर अपने व अपने परिवार और गवाहों के जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। चेयरमैन का आरोप है कि उनके पति की हत्या के आरोपी कुछ लोगों से मुकदमा वापस लेने के लिए धमकी दिलवा रहे हैं। उन्होंने मामले की जांच करा कर धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। डीएम अभिषेक सिंह ने एसपी और एडीएम को कार्रवाई के लिए पत्र भेज दिया है।

चेयरमैन ने डीएम को पत्र देकर अवगत कराया है कि 30 सितंबर 2019 को पति शिव प्रताप सिंह की घर में घुस कर हत्या कर दी गई। घटना में शामिल अपराधी व शूटर जेल में हैं लेकिन अपराधिओं के कुर्की की कार्रवाई पूरी नहीं हुई है। हत्यारोपी अनिल सिंह के उस घर को कुर्क नहीं किया, जहां से तीनों भाईयों और शूटरों ने मिलकर उनके पति की हत्या की साजिश रची थी।

अपराध में शामिल राकेश मौर्या की दुकान व मकान की भी कुर्की की कोई कार्यवाही नहीं की गई। चेयरमैन निशा सिंह का कहना है कि सभी अपराधी बारी-बारी से बाहर निकलने की जुगत में हैं। वो अपने परिवार के सदस्यों व कुछ अन्य लोगों से गवाह को डराने धमकाने व किसी न किसी मामले में फंसा के गवाही से अलग कर देना चाहते हैं।घटना में शामिल दर्जनों शूटर जो घटना में रेकी करने आए थे, उसमें से सिर्फ पांच ही घटना में शामिल हुए और बाकी बाहर घूम रहे हैं। अपराधिओं के साथी जो पूरी घटना में साथ दे रहे थे गवाह को मानसिक प्रताड़ना देकर डराने, धमकाने और फिर से किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम देने की धमकी दे रहे हैं।गवाहों और उनके परिवार को इस पूरे केस से हटने के लिए दबाव बना रहे हैं। ऐसा न करने पर शूटरों के साथी जो अन्य प्रांत में घूम रहे हैं उनके माध्यम से मुखबिरी करते हुए पीड़ित परिवार के सदस्य व गवाहों को जान से मरवा सकते हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने एसपी और एडीएम को जांच कर कार्यवाही करने को कहा है।
रेणुकूट के चेयरमैन निशा सिंह ने बताया कि मेरे पति की हत्या कराने वाले जेल में बैठ कर कुछ लोगों से उनके ऊपर केस वापस लेने के लिए दबाव बनवा रहे हैं। लेकिन मैं अपने पति के हत्यारोपियों को सजा दिलवाने के लिए अंतिम दम तक संघष करूंगी। जिलाधिकारी से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
संबंधित वीडियो – (2 मिनट केे बाद – संबंंधित खबर)