मुख्य समाचार
डाला – पीपल के पेड़ पर झूलती मिली शव, आत्महत्या का मामला।

डाला – सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के कोठा टोला में रविवार की भोर में पीपल के पेड़ में रस्सी के सहारे गल्ले में फंदा लगा एक व्यक्ति ने अपनी जान दे दी।मृतक राजनाथचन्द्रवंशी(60) पुत्र स्व.जय गोबिन्द निवासी कोठा टोला का रहने वाला था।
आसपास के लोगो ने बताया कि बकरी बेचने को लेकर पति-पत्नी के बीच शनिवार को कुछ विवाद हुआ था।घटना कि जानकारी परिजनो को सुबह हुआ।परिजनो ने पुलिस को घटना की जानकारी रविवार की दोपहर लगभग ढ़ाई बजे दिया था। पुलिस कार्यवाही में जुटी है।
Live Share Market