मुख्य समाचार
हाथीनाला – रेणुकूट मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरी – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र। हाथीनाला रेनुकूट मार्ग पर आज मंगलवार को ग्राम साउडीह हथवानी क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अज्ञात ब्यक्ति की मौत हो गई।घटना मंगलवार की बताया जा रहा है।

घटना के सम्बंध में हाथीनाला थाना के हेडमोहरिल शेषनाथ यादव ने बताया कि एक 46 वर्षीय ब्यक्ति दिमागी रूप से डिस्टर्ब जिसका नाम पता अज्ञात है, जो सड़क पर कभी कभार घूमते टहलते दिखाई देता था।जिसका किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मृत्यु हो गयी है। ग्राम प्रधान साउडीह हथवानी की सूचना पर हाथीनाला पुलिस मौके पर पहुँच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी है।