मोहर्रम के मद्देनजर पुलिस चौकी डाला में पीस कमेटी की बैठक।

डाला – सोनभद्र अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र। आगामी त्यौहार मोहर्रम को देखते हुए डाला चौकी परिसर में सोमवार को पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई ।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए त्यौहार ताजिया स्थापित के साथ जुलूस निकालने को लेकर रोक है भीड़ भाड़ से बचें मास्क का प्रयोग अवश्य करें वही डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने लोगों से कहा कि अगर आप को किसी भी प्रकार की समस्या समझ में आती है तो बिना संकोच के संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं।कहा समस्या का समाधान आप और पुलिस मिल बैठ कर समाधान निकालेंगे।

वही अराजकता फैलाने वालो के साथ सख्त कारवाइ होगी। बैठक में डाला व्यापार मण्डल अध्यक्ष सहित दर्जनों व्यापारी व स्थानीय मौजूद रहे।